हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल व भवाली क्षेत्र में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटों के सत्यापन को अभियान चलाया। इस दौरान 86 प्लाटों का सत्यापन किया गया। कहीं स्टांप पर खरीदे प्लाट में भवन निर्माण पाया गया तो कहीं बगैर नक्शा पास कराए ही भवन निर्माण किया जा रहा था। सबसे ज्यादा अनियमितता हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्र में पाई गई। प्राधिकरण ने प्लाट मालिकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के नेतृत्व में पहली टीम ने हल्द्वानी में गौलापार स्थित ग्राम देवला तल्ला पजाया में 15 प्लाटों की रजिस्ट्री की जांच की। दो प्लाटों की रजिस्ट्री बैनामे की प्रति लोगों ने उपलब्ध कराई, लेकिन उन्होंने भवन निर्माण लिए प...