गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास परियोजना ने अपनी परियोजनाओं के लिए थर्ड पार्टी गुणवत्ता निगरानी परामर्शदाता का चयन कर लिया है। इसके लिए जोधपुर की फर्म मेसर्स बीएलजी कान्सट्रक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को कार्यादेश जारी हो गया है। जीडीए में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट एवं विकास कार्यों के गुणवत्ता नियंत्रण, मापन, जांच और प्रमाणीकरण के लिए थर्ड पार्टी के रूप में रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा (राइट्स) अपनी सेवाएं दे रही हैं। लेकिन अब जीडीए राइट्स की सेवाएं समेटने की तैयारी में है। यही वजह है कि नई थर्ड पार्टी गुणवत्ता निगरानी परामर्शदाता का चयन किया है। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि फर्म को उनकी सेवाओं के बदले प्रोजेक्ट कास्ट की 0.42 फीसदी धनराशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले ...