गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन के नव निर्वाचित्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुआ। महापौर ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राम कुमार लाल श्रीवास्तव, मंत्री घनश्याम यादव, संयुक्त मंत्री जयराम चौधरी, कोषाध्यक्ष मो. मसूद कलीम, संगठन मंत्री प्रभुदयाल व प्रचार मंत्री गोपाल यादव के साथ कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया। महापौर ने कहा कि कर्मचारी हित में जो भी कार्य होगा उसे हम हर स्तर से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने कर्मचारियों के हितों में हरसंभव आवाज उठाने का आश्वासन दिया। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि कर्मचारी प्राधिकरण परिवार के सदस्य हैं। इनकी हर समस्या का समाधान कराने का प्...