नोएडा, अक्टूबर 30 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं पर एंटी स्मॉग गन स्थापित कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी निगरानी के लिए गठित टीमों ने निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। प्रदूषण से निपटने के लिए प्राधिकरण द्वारा किए गए इन तमाम उपायों और दावे के बाद भी स्थिति ज्यादा संतोषजनक नहीं दिख रही है। ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके की बाजारों और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर धूल उड़ती रहती है। इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सेक्टरों में नियमित रूप से झाडू नहीं लगाई जा रही है,जिससे गलियों में गंदगी फैली रहती है। सड़क के किनारे सफाई कर गंदगी वहीं पर छोड़ दी जाती है। यह नजारा आसानी ...