नैनीताल, जून 3 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर एवं जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल स्थित जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं। 2019 से विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की तिथि न देने को गंभीर लापरवाही करार देते हुए अधिकारियों से हफ्तेभर में ऐसे सभी प्रकरणों की सूची तलब की है। उन्होंने चेताया कि यदि सूची प्राप्त नहीं होती है तो संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। वहीं, नक्शे स्वीकृति के लिए आए आवेदनों को तय समय से अधिक दिनों तक लटकाने पर डीडीए के तीन जेई और एक एई का स्पष्टीकरण भी तलब किया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कार्यालय में भवन मानचित्र की मंजूरी, अवैध भवनों के निर्माण पर की जा रही कार्यवाही, लंबित प्रकरणों की सुनवाई, अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन सम...