नोएडा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी का हैंडोवर लोगों को देने का प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद भी बिल्डर प्रबंधन लोगों को हैंडोवर देने के लिए तैयार नहीं है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी का रेखा ठीक से नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को पर्याप्त रूप से नहीं मिल रही हैं। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि परिसर में करीब 714 परिवार रहते हैं, जिनकी सुविधाओं में लगातार बिल्डर प्रबंधन द्वारा कटौती की जा रही है, जिससे परेशान होकर लोगों ने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। वहीं, अब प्राधिकरण द्वारा 4 जुलाई, 2025 को बिल्डर द्वारा सोसाइटी का हैंडोवर को देने का आदेश जारी किया है। जिसको बीते हुए 2 दिन हो च...