हापुड़, जून 10 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी हरिपुर आवासीय योजना के लिए कार्य तेजी से शुरू हो गया है। करीब 22 हेक्टेयर भूमि में 145.47 करोड़ रुपये से यह आवासीय योजना बनेगी। इस योजना के लिए मंगलवार को पहली रजिस्ट्री कर दी है। भूमि की एवज में प्राधिकरण द्वारा चार किसानों को 12 करोड़ रुपये के चेक दिया गया। करीब बीस साल बाद प्राधिकरण द्वारा अपनी किसी योजना को शुरू किया जा रहा है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा करीब बीस वर्षों के बाद किसी नई आवासीय योजना की शुरूआत की गई है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कमिश्नर मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद और प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ के दिशा निर्देशों में यह योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्...