मथुरा, मई 29 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर कार्य करने के मामले में अवर अभियंता ने बुधवार को एक महिला के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास प्राधिकरण के जेई दिनेश कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में अवगत कराया है कि सिम्पल गोस्वामी पत्नी कौशलकिशोर गोस्वामी उर्फ बन्टी गोस्वामी द्वारा वर्ष 2019-20 में रामकृष्ण जूनियर हाईस्कूल के पास बांकेबिहारी कॉलोनी में लगभग 25 वाई 60 के भूखण्ड पर 14 आरसीसी कलम के साथ भूतल पर चिनाई का कार्य किया जा रहा था। विकास प्राधिकरण के जेई मनीष तिवारी, एई राजेश्वर सिंह ने प्रवर्तन दल के साथ निरीक्षण किया तो कार्य स्थल पर कोई स्वीकृति नहीं दिखाई गई जिसके बाद परिसर को सील बंद कर दिया गया। सील की अभिरक्षा का उत्तरदायित्व निर्माणकर्ता का था, लेकिन आरोप है कि निर्माणकर्ता द्वारा...