हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा में संस्कृत विद्यालय के समीप रहने वाले एक व्यक्ति पर बिना नक्शा पास किए मकान निर्माण कराने का आरोप लगा है। शिकायत पर जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने दो बार निर्माण को सील किया लेकिन दोनों बार आरोपी ने गैरकानूनी तरीके से सील तोड़ दी और निर्माण कराना शुरू कर दिया। अब प्राधिकरण ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर अवर अभियंता आशुतोष ने कहा कि अनवर उल्ला सिद्दीकी संस्कृत विद्यालय के पास 30/48 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर तीन साल पहले मकान निर्माण करा रहे थे। शिकायत के बाद जांच हुई तो सामने आया कि नक्शा ही पास नहीं है। विभाग ने 28 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की धारा के तहत उस पर वाद दाखिल किया। लेकिन आरोपी ने निर्माण जारी रखा। चार जुलाई...