नोएडा, मई 28 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक अगले सप्ताह होगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड बैठक में करीब 20 प्रस्ताव रखे जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने कुछ सेक्टरों में सोसाइटी बना रखी हैं। अब ये पुरानी हो चुकी है। कुछ जर्जर अवस्था में हैं। ऐसे में प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि इसका री-स्ट्रक्चर पॉलिसी बनाई जाए। इस प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड बैठक में रखेगा। इसके तहत सोसाइटियों का आईआईटी से सर्वे कराया जाएगा। आईआईटी यह जाचेगी कि इनको तोड़ने की जरुरत है या मरम्मत से काम चल जाएगा। इसके अलावा मिक्स लैंड यूज पॉलिसी में बदलाव, बिल्डर और फ्लैट खरीदारों से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिए जाने वाले फंड समेत अन्य प्...