नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफिया पर अधिसूचित भूमि से मिट्टी चोरी करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस मामले की जांच की कर रही है। नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता शेखर चौहान ने पुलिस से शिकायत की कि सेक्टर-153 और 154 में प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र की कब्जा प्राप्त भूमि है। इस भूमि पर सेक्टर के भूखंड विकसित किए जाने हैं। अवर अभियंता के मुताबिक बादौली गांव का रहने वाला एक भूमाफिया इन भूखंड की भूमि से मिट्टी चोरी कर रहा है। माफिया द्वारा चोरी-छिपे जेसीबी और डंपर की मदद से अवैध रूप से मिट्टी की चोरी की जा रही है। प्राधिकरण के अवर अभियंता ने आरोपी माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में नॉलेज पार्क थाना पुलिस का कहना है कि प्राधिकरण की शिकायत पर मामले की जांच...