नोएडा, जनवरी 4 -- - बसी बाउद्दीननगर, गढ़ी चौखंडी और इलाहाबास गांव में जमीन पर किया अवैध कब्जा - प्राधिकरण के अधिकारियों ने फेज-तीन और फेज-दो थानों में दर्ज कराए पांच मुकदमे नोएडा, संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बसी बाउद्दीननगर, गढ़ी चौखंडी और इलाहाबास गांव में अवैध निर्माण करने के मामले में बिल्डर कंपनी समेत 17 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज कराए हैं। फेज-2 और फेज-3 थाने की पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता मोहित भाटी ने फेज-3 थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि बसी बाउद्दीननगर गांव में प्राधिकरण की जमीन है। उस जमीन पर बिना अनुमति लिए सौरभ राणा, नितिन राणा और ब्रिकलैंड डेवलपर्स प्रबंधन ने अवैध निर्माण किया। वहीं, प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर ने भी एफआईआर दर्ज कराई। ...