नोएडा, नवम्बर 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। प्राधिकरण की ओर से इस मामले में 16 नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में तैनात लेखपाल प्रमोद रावत ने पुलिस को बताया कि शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में खसरा संख्या-14 से 20 तक की भूमि प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित की जा चुकी है। इस भूमि पर धर्म सिंह, नंद किशोर उर्फ नंदू, वीरेंद्र शर्मा, पवन चौहान, राजू, कुंवरपाल, नरेंद्र, धर्मपाल, सुखपाल, भोपाल, गोपाल, प्रमोद, मनोज, अरुण कुमार, विनय कुमार, महेंद्र और दो अन्य अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य करा रहे हैं। प्राधिकरण की अनुमति के बिना भूमि पर निर्माण कार्य करने का कई बार विरोध किय...