नोएडा, मई 7 -- नोएडा, संवाददाता। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के गांव सोरखा में नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा करके निर्माण करने के मामले में चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता निखिल मित्तल ने शिकायत में पुलिस को बताया कि गांव सोरखा में खसरा संख्या-282 में प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र की भूमि है। आरोप लगाया कि भूमि पर संदीप, लाल सिंह और अन्य निवासी गांव सर्फाबाद द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। निर्माण को रुकवाने के लिए भूलेख विभाग और वर्क सर्किल स्तर पर कई बार प्रयास किया गया, लेकिन अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका जा रहा था। अवैध निर्माण करने वाले आरोपी रात के अंधेरे में चोरी-छिपे निर्माण करा रहे हैं। अधिसूचित जमीन पर चेतावनी बोर्ड लगा होने के बावजूद आरोपी अवैध रूप से निर्मा...