फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद, विधिक सेवा दिवस पर रामनगर में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। आयोजित गोष्ठी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में पराविधिक स्वयं सेवक प्रीती वर्मा एवं प्रवीन कुमार शर्मा ने शिव मॉन्टेसरी स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं जन जागरुकता रैली का आयोजन किया। 13 दिसंबर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के संबंध में बताया। थाना लाइन पार प्रभारी रम...