नोएडा, मार्च 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण समेत अलग-अलग संगठनों की तरफ से बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों व अन्य लोगों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों व अन्य लोगों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा प्राधिकरण की एम्पलाइज एसोसिएशन की तरफ से सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी व उपाध्यक्ष धमेंद्र शर्मा ने प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर होली खेली। इसके अलावा भारतीय किसान पर...