सहारनपुर, जनवरी 1 -- शहर में नजूल भूमि पर बिना स्वीकृत नक्शों के खड़े हुए होटलों पर देर से सही, लेकिन प्राधिकरण एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। अब तक रेलवे रोड स्थित पांच होटलों को सील किया जा चुका है, जबकि एक अन्य होटल को आज 2 जनवरी को सील किया जाएगा। नोटिस दिया जा चुका है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर नगर निगम व प्राधिकरण की नाक के नीचे नजूल की भूमि पर होटलों की ये अवैध श्रृंखला खड़ी कैसे हो गई? शहर के वीआईपी माने जाने वाले रेलवे रोड पर नियम-कानूनों को ताक पर रखकर खड़ी कर दी गई अवैध होटलों की कतार ने प्रशासन के साथ हर आमो-खास को हैरान कर दिया है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने नगर निगम से चंद कदमों पर महज दो दिन में पांच होटलों को सील किया है। इनमें चार का नक्शा पास नहीं था तो कई में फ्रंट/सैटबैक तक नहीं छूटा है जो सुरक्षा मानको...