मेरठ, नवम्बर 18 -- प्रदेशिक सेना में भर्ती को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सेना के सोफीपुर ग्राउंड में उत्तराखंड के चार जिलों हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के करीब 1750 अभ्यर्थियों की रैली हुई। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र न होने के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिली। अब 18 नवंबर को भी उत्तराखंड के ही चार जिलों की भर्ती रैली होगी। छावनी क्षेत्र अंतर्गत सोफीपुर ग्राउंड में सुबह छह बजे से प्रादेशिक सेना में भर्ती रैली को लेकर भीड़भाड़ रही। सुबह से ही उत्तराखंड के चार जिलों हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। सुबह छह से दोपहर करीब एक बजे तक चली भर्ती रैली में करीब 1750 अभ्यर्थी शामिल हुए। अब 18 नवंबर को उत्तराखंड के देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली और गढ़वाल जिले के अभ...