मेरठ, नवम्बर 20 -- सेना के मध्य कमान की ओर से सोफीपुर में चल रहे प्रादेशिक सेना में बुधवार से उत्तर प्रदेश के जिलों की भर्ती रैली शुरू हो गई। बुधवार को मैनपुरी और बदायूं जिलों के 2732 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हुए। 20 नवंबर को किसी भी जिले की भर्ती रैली नहीं होगी। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और मेडिकल की जांच होगी। अब 21 नवंबर को बलरामपुर और बुलंदशहर के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली होगी। गत 15 नवंबर से सेना की देखरेख और पुलिस, प्रशासन के सहयोग से सोफीपुर में प्रादेशिक सेना में 792 पदों को लेकर भर्ती रैली शुरू हुई। 15,17 और 18 नवंबर को उत्तराखंड के 13 जिलों की भर्ती रैली हुई। बुधवार से उत्तर प्रदेश के जिलों की भर्ती शुरू हुई। मैनपुरी और बदायूं जिलों की भर्ती रैली में कुल 2732 अभ्यर्थी शामिल हुए। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और मेडिकल जांच क...