मेरठ, नवम्बर 19 -- सेना के मध्य कमान की ओर से मेरठ के सोफीपुर में चल रही प्रादेशिक सेना में भर्ती रैली में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गई। मंगलवार को सेना, पुलिस, प्रशासन की देखरेख में देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली और पौड़ी गढ़वाल के करीब 2050 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके साथ ही सभी 13 जिलों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो गई। अब 19 नवंबर से उत्तर प्रदेश के जिलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जो 14 दिसंबर तक जारी रहेगी। सेना के अधिकारियों के अनुसार प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए उत्तराखंड के 13 जिलों के 5200 से अधिक अभ्यर्थियों ने भागीदारी की। सबसे अधिक 2050 की भागीदारी मंगलवार को रही। अब 19 नवंबर से उत्तर प्रदेश के जिलों की भर्ती रैली होगी। इसमें पहले दिन मैनपुरी और बदायूं जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद हर दिन...