मुख्य संवाददाता, जून 8 -- आर्मी इंटेलीजेंस के इनपुट पर एसटीएफ ने टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया है। गैंग ने जम्मू, सांबा, उधमपुर, पठानकोट से बेरोजगार युवकों को आगरा बुलाया था। यहां इनका फर्जी मेडिकल कराया जाना था। इसके लिए फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी फिजियोथेरेपिस्ट को सेना का डॉक्टर बताकर पेश किया गया। इसकी भनक लगते ही एसटीएफ की आगरा यूनिट ने गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा। मास्टरमाइंड जम्मू का रहने वाला है। माना जा रहा है कि गैंग अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है। एसटीएफ को आगरा में 24 युवक मिले। पीड़ितों ने एफआईआर पर साइन किए हैं। उन लोगों से ही 70 लाख रुपये ठगे गए हैं। गैंग ने फर्जीवाड़ा कर बाकायदा प्रादेशिक सेना में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। ठगों ने फर्जी साइट बना...