मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। सेना के मध्य कमान की ओर से चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में सोमवार को बहराइच और फरुर्खाबाद के करीब 1370 अभ्यर्थी शामिल हुए। मंगलवार को हापुड़ और लखनऊ जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसको लेकर सेना की ओर से पुलिस, प्रशासन को विशेष सतर्कता का अनुरोध किया गया है। गत 15 नवंबर से मेरठ के सोफीपुर में सेना की देखरेख में प्रादेशिक सेना की भर्ती चल रही है। पहले तीन दिन उत्तराखंड के जिलों की भर्ती हुई। उसके बाद से उत्तर प्रदेश के जिलों की भर्ती हो रही है। मेरठ समेत कुल 39 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 14 दिसंबर तक होगी। सेना के भर्ती अधिकारियों के अनुसार सोमवार को बहराइच और फरुर्खाबाद के करीब 1370 अभ्यर्थी शामिल हुए। मंगलवार को हापुड़ और लखनऊ जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली होगी। इसको लेकर सभी विभागों से सहयोग का अनु...