बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- पब्लिक इंटर कालेज जहांगीरपुर के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि झांसी में आयोजित प्रादेशिक विद्यालयीय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पब्लिक इंटर कालेज जहांगीरपुर की टीम ने मेरठ मंडल को तृतीय स्थान दिलाया और ट्राफी अपने नाम की। उनके कालेज में सीनियर वर्ग के छात्र करन कुमार का चयन राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता उज्जैन मध्य प्रदेश में आयोजित होगी। कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कालेज के लिए हर्ष का विषय है। इसमें वरिष्ठ प्रवक्ता मदनगोपाल शर्मा, संजय कुमार, राकेश कुमार, डा. सीमा अत्री, नेहा शर्मा, राजन, दीपा, पारुल शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...