मधेपुरा, जून 24 -- मधेपुरा। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मधेपुरा शाखा के सदस्यों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने की। बैठक में सत्र 2025-27 के लिए नई टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस टीम में राजेश सुल्तानिया (पप्पू ) अध्यक्ष, संजय सर्राफ (भंटू) और दीपक पंसारी उपाध्यक्ष, बद्री बाहेती शाखा मंत्री और मनीष प्राणसुखका को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा 11 सदस्यीय कार्यसमिति और पांच सदस्यीय सलाहकार समिति का भी चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...