मथुरा, नवम्बर 14 -- तीन दिवसीय प्रादेशिक समन्वय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। इसका आयोजन कुश्ती संघ एवं खेल विभाग द्वारा 13 से 15 नवंबर तक गणेशरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जा रहा है। शुभारंभ मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने कराया। इसके 50 किग्रा वर्ग के में आकांक्षा मेरठ ने आकृति गोरखपुर को एवं नेहापाल वाराणसी ने रितिका आगरा को हराया। 53 किग्रा में सुहाना मेरठ ने करिमा वाराणसी को एवं रंजना बरेली ने कंचन गोरखपुर को हराया। 55 किग्रा में स्वाति आगरा ने शिखा गोरखपुर को एवं डोली मेरठ ने रेशमा वाराणसी को हराया 57 किग्रा बंधना वाराणसी ने सुची मेरठ को एवं गीतांजली आगरा ने अर्पिता गोरखपुर को हराया। 59 किग्रा ज्योति गोरखपुर ने आरूषी बस्ती को एवं काजल आगरा ने खुशब...