रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष पद पर दिलीप अधिकारी और उपसचिव पद पर अभिमन्यु साना निर्विरोध निर्वाचित हुए। उनके सम्मान में कांग्रेसजनों ने उनके आवास पहुंचकर फूल मालाएं पहनाई और अंग वस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहनखेड़ा ने कहा कि नव चुने पदाधिकारी समाज के उत्थान और प्रगति की दिशा में कार्य करेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज सेवा के इस नए अध्याय में सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम के अंत में मिठाई बांटकर दोनों पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर पार्षद सौरभ राज बेहड़, गौरव गिरी, रणजीत राणा, विकास मल्लिक, उमा सरकार, आशित बाला, देव विश्वास, अंबर मंडल, जयंत मंडल...