देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रादेशिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए शनिवार को जिले के 10 खिलाड़ियों को मिर्जापुर रवाना किया गया। यह खिलाड़ी 69 वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद व मंडल स्तर पर विजयी होकर स्वर्ण पदक हासिल किए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने बताया कि यह टीम मैनेजर जाकिर हुसैन और टीम कोच अमित कुमार के नेतृत्व में प्रादेशिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए देवरिया रेलवे स्टेशन से मिर्जापुर के लिए रवाना हुई है। जिसमें नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट अयान लियाकत भी प्रतिभा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...