गोपालगंज, अगस्त 5 -- गोपालगंज। त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव। सूबे के चार जिलों की चार पंचायतों के मुखिया 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किला पर आयोजित राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसमें गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुंवर, पश्चिम चंपारण जिले की सिसवनिया पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, समस्तीपुर जिले की मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी और भागलपुर जिले की राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मंडल शामिल हैं। केन्द्र सरकार के पेयजल व स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने लाल किला पर आयोजित समारोह के लिए उक्त मुखियागणों को आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है केन्द्र सरकार के पेयजल व स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामी...