रिषिकेष, नवम्बर 25 -- पीएसी हरिद्वार में 21वीं प्रादेशिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एसडीआरएफ उत्तराखंड के जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में कांस्टेबल प्रभा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान तथा लॉन्ग जंप में दूसरा स्थान प्राप्त कर दो पदक अपने नाम किए। जबकि, पुरुष वर्ग में कांस्टेबल सोनू ने 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे बल के लिए गौरव का विषय है और अन्य जवानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...