पूर्णिया, जून 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को जलालगढ़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में एएनएम एवं टीएचओ की साप्ताहिक बैठक की गई। जिसमें पिछली बैठक के निर्देश का अवलोकन किया गया। साथ ही सभी को समय पर अपने कार्य स्थल पर पहुंचने के बारे में कहा गया है। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. तनवीर हैदर, नवीन कुमार, बीसीएच कुमारी कंचन सिंहा, राजकुमार विश्वास सहित सभी लोग उपस्थित रहे। डॉ. तनवीर हैदर ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से समय पर बनाएं। साथ में क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं एएनएम गूगल मीट पर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। अगर कोई भी कर्मी ऐसा नहीं करते है तो जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन का सख्त निर्देश है कि वैसे कर्मी का भुगतान नहीं हो प...