छपरा, सितम्बर 28 -- मकेर, एसं। मकेर थाना क्षेत्र के एन एच 722 पर चकिया मोड़ के पास शनिवार की रात में हुई दुर्घटना में घायल को सदर अस्पता भेजने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार, लगभग आठ बजे दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। इसमें फुलवरिया पंचायत के केसरी टोला गांव के जगन्नाथ सिंह के पचास वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर किया गया तो परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डांक्टर से एम्बुलेंस की मांग की। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में दो एम्बुलेंस हैं। एक एम्बुलेंस पहले ही एक्सीडेंट के एक घायल को लेकर छपरा चला गया हैं वहीं दूसरी एम्बुलेंस गंज मंसुरिया गांव में गर्भवती महिला को लाने गया हैं। इस पर परिजन बिफर गये और ...