मऊ, नवम्बर 10 -- मधुबन। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.बीके यादव ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव के अधीक्षक डा.राजीव कुमार पाण्डेय, डा.मार्कंडेय यादव सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान दूर दराज गांवों से आए हुए 115 मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इस मेले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...