एटा, नवम्बर 17 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिवारी पर कार्यरत मृतक आश्रित वॉर्ड ब्वाय जकी कुरैशी लंबे समय से ड्यूटी नहीं कर रहा है। उसके स्थान पर रिश्तेदार स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्यूटी करने जाता है। इसकी जानकारी होने के बाद सीएचसी मिरहची प्रभारी डा.रविरंजन यादव ने दो माह पूर्व संबंधित वॉर्ड ब्वाय से मेडिकल लेने को निर्देशित किया है। मारहरा सीएचसी के तहत संचालित पिवारी स्वास्थ्य केन्द्र पर लंबे समय से मृतक आश्रित वॉर्ड ब्वाय जकी कुरैशी ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग से उसका वेतन निकाला जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधिकारी डा. जीनतुन निशा ने बताया कि वह भी स्वास्थ्य केन्द्र पर कुछ महीनों पूर्व ही आई हैं। उनको भी जानकारी हुई कि स्वास्थ्य केन्द्र पर वॉर्ड ब्वाय के रूप में जकी कुरैशी कार्यरत है। उनका स्वास्थ्य ठीक ...