शामली, दिसम्बर 9 -- देर रात्रि कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनत के ताले तोड़कर नकदी व स्वास्थ्य विभाग का लाखों रूपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का पता सवेरे अस्पताल खुलने पर चला। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट आदेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा बनत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात वार्डब्यॉय योगेन्द्र कुमार मंगलवार सवेरे करीब 8 बजे अस्पताल पहुंचा तो हॉस्पिटल में लगे ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। अस्पताल परिसर में सामान बिखरा पडा था और पीछे की ओर से दरवाजे तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना पाकर फार्मासिस्ट आदेश कुमार, स्टाफ नर्स पारूल, लेब टैक्निशियन दीपा मौके पर पहुंचे और उन्होने मामले की सूचना थान...