लातेहार, नवम्बर 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र संचालित कराने के लिए विधायक रामचन्द्र सिंह लगे हुए हैं। विधायक ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता भी आरम्भ कर दी है। विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरवाडीह मुख्यालय से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर मुर्गीडीह मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जब से संचालित हुआ है। बरवाडीह शहर के अलावे इसके आसपास के मरीजों को इलाज कराने में भारी दिक्कत हो रही है। उक्त सीएचसी केंद्र में अधिकांश मरीज इलाज कराने नहीं जा पाते हैं। रात में उक्त सीएचसी में इलाज कराने जाना रोगियों के लिए सम्भव नहीं हो पाता है। उन्होंने बताया कि विधायक को इससे अवगत कराया गया है। विधायक बरवाडीह के पुराने सीएचसी भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने...