पूर्णिया, जनवरी 21 -- पूर्णिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गैर-संचारी रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं अन्य जीवनशैली जनित बीमारियों की पहचान, रोकथाम एवं प्रबंधन के साथ-साथ एनसीडी एप्प के माध्यम से स्क्रीनिंग, डेटा एंट्री एवं रिपोर्टिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एनसीडी एप्प के सही उपयोग, ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण, रेफरल प्रक्रिया तथा समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यक्षमता को सशक्त बनाना एवं आम जनमानस को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...