रुद्रपुर, जून 12 -- सितारगंज। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म में स्थायी महिला चिकित्सक की तैनाती हो गई है। महानिदेशक सुनीता टम्टा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी अल्मोड़ा में तैनात डॉ़ रितु खानी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म ट्रांसफर किया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म में महिला चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ स्टॉफ भी तैनात कर दिया है। छह नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...