लखनऊ, सितम्बर 9 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए आदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि कुशीनगर के खड्डा रेता क्षेत्र के शिवपुर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दशा सुधारी जाएगी। उसमें स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने की मीडिया खबरों का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती न होना जिले के अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर करता है। अधिकारी पर्यवेक्षणीय दायित्व को ठीक से नहीं निभा रहे हैं। प्रकरण काफी गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि को धूमि...