जहानाबाद, जुलाई 31 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में गुरुवार को विजन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा ने किया। इस विजन सेंटर में लोगों को मुफ्त में आंखों की जांच एवं आवश्यकता पड़ने पर चश्मा दिया जाएगा जिसका कोई रुपया नहीं लिया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एएसजी आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राज्य द्वारा पीपीपी मोड के तहत विजन सेंटर का उद्घाटन स्वास्थ्य केंद्र कलेर में किया गया है। जिसमें प्रतिदिन आंख से जुड़े एक टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे और लोगों की आंखों की समस्या को देखेंगे और इलाज करेंगे।यह सुविधा सप्ताह के सोमवार से शनिवार तक रहेगी और अस्पताल के ओपीडी के संचालन के दरम्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सक प्रियंका रानी, स्वास्थ्...