सोनभद्र, जुलाई 17 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने तीन दिन पूर्व नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनपरा में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को मय चोरी गये सामान गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई को स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार सिंह ने सूचना दी कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनपरा में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे तोड़कर अंदर से एक फ्रिज, एक टीवी, एक घड़ी, एक इन्वर्टर तथा एक बैटरी चोरी कर ली गई है। प्रकरण में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मुखबिरों को लगाया तो थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा व उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दास की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंडरपास (दुरासानी माता मंदिर के पास) क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड लिया ।ग...