घाटशिला, जून 13 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानुषमुड़िया में रीता महतो की अध्यक्षता में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया। इस दौरान मानुषमुड़िया तथा सिजुया गांव के योग्य दंपति लाभुकों को परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार दास ने दंपतियों को बताया कि शादी के दो साल बाद पहला बच्चा तथा दूसरा बच्चा तीन साल बाद होने से जच्चा बच्चा दोनों के स्वस्थ एवं सेहतमंद रहते हैं। उन्होंने दो बच्चों के बाद बंध्याकरण करवाने की जानकारी दी। इस दौरान योग्य दंपति वर्षा साधु, पार्वती गोप, शकुन्तला बास्के, रेखा गिरि, अनु कालिंदी,लक्ष्मी कालिंदी, सोनिया मुर्मू को पुरस्कार देकर प्रत्साहित किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार दास ने इसका प्रचार प्रसार ग्रामीण ...