कटिहार, जुलाई 27 -- बारसोई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई के 13 एएनएम को वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में एएनएम दीक्षा कुमरी, मोनिका कुमारी ने कहा कि 31 मई को विभाग द्वारा स्थानांतरण अन्य जिला में किया गया है। किए गए कार्य का वेतन अभी तक नहीं की गई है। अन्य प्रखंड में वेतन भुगतान हो चुका है। विभाग के पदाधिकारी से कई बार दूरभाष पर जानकारी दी गई कि अभी तक 13 एएनएम को वेतन नहीं मिला है। लेकिन हमारी बातों को अनसुनी कर दी गई। जिला पदाधिकारी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाए। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि 13 एएनएम का स्थानांतरण अन्य जिला में विभाग के निर्देश पर हो गई है। 13 एएनएम ने जितने दिन कार्य किए हैं। जल्दी वेतन का भुगतान किए जाएंगे। अकाउंटेंट को निर्देश दे दी गई हैं।

हिंदी हिन...