पूर्णिया, जुलाई 16 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया जा रहा है। 30 बेड वाले इस नए अस्पताल भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। लगभग 5.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह भवन तीन चरणों में निर्मित किया जाएगा। अभी प्रथम चरण के तहत पुराने और जर्जर भवन को गिराने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अस्पताल परिसर के भीतर स्थित 60 सेंटीमीटर से कम मोटाई वाले पेड़ों को परिसर में ही दूसरी जगह प्रत्यारोपित किया जाएगा। वहीं वन विभाग की अनुमति मिलते ही 25 पेड़ों की कटाई व रोपण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। निर्माणाधीन अस्पताल भवन की योजना सुंदर और सुविधाजनक ढंग से तैयार की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. तनवीर हैदर ने जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य के...