चंदौली, नवम्बर 9 -- मरीज परेशान शहाबगंज,(चंदौली) हिन्दुस्तान संवाद।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक दवाओं की कमी से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दो माह से केंद्र पर सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली कई दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसमें एम्ब्रोक्सिल सिरप, एजीथ्रोमाइसिन, एमोक्सीक्लेव, डायक्लो इंजेक्शन, पैनटाप इंजेक्शन, एमाक्सी 1.2, मेरोपेनम और पिपरासिलीन इंजेक्शन जैसी आवश्यक दवाएं शामिल हैं। दवाओं की अनुपलब्धता के कारण सामान्य सर्दी-जुकाम, संक्रमण और दर्द जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों को निजी दुकानों से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। इससे ग्रामीण गरीब वर्ग पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एल.बी. शर्मा ने बताया कि जिले से दवाओं की आपूर्ति पिछले दो माह से नहीं हो र...