पीलीभीत, नवम्बर 24 -- लालपुर। कलीनगर तहसील क्षेत्र के शिवनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सेवा की कमी ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। केंद्र पर पहुंचने वाले मरीजों को इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर रेफर तो कर दिया जाता है। पर एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण उन्हें एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। समय पर एंबुलेंस न मिलने से कई बार मरीजों की हालत और भी गंभीर हो जाती है। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी बात को प्रमुखता से रखा। इसमें कहा कि शिवनगर पीएचसी पर रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाज के लिए पहुंचते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा सीमित होने के कारण गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल या सीएचसी रेफर किया जाता है। लेकिन पीएचसी पर स्थायी एंबुलेंस तैनात न होने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को बाहर से एंबुल...