चतरा, जुलाई 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थित को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई है। इस दौरान बैठक कर अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मियों की कमी, वर्षों से एक ही पद पर जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं होने, फार्मासिस्ट का पद खाली होने और अस्पताल में बिजली जैसी बुनियादी सुविधा पर गंभीर से चर्चा की गयी। कटिया पंचायत के जनप्रतिनिधि मिथिलेश चौबे ने बताया कि पहले लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अलग प्रभारी हुआ करता था, लेकिन अब इसे सिमरिया रेफरल अस्पताल के अधीन कर दिया गया है। लावालौंग अस्पताल पूरे जिले में प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हो रहा है। लावालौंग पंचायत के मुखिया नेमन कुमार भारती ने कहा कि यहां वर्षों से कर्मी कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। विगत 15 वर्षों से न तो इनका स्थानांतरण हुआ है...