गिरडीह, जून 19 -- सरिया। सरिया के पुरनीडीह पंचायत के किरतोडीह में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का बुधवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम संतोष गुप्ता और सीओ संतोष कुमार ने निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों को जमीन की विधिवत जांच व नापी कर शीघ्र स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। विधायक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी और आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मौके पर भाजपा नेता अमित आनंद, पंचायत समिति सदस्य अनिल शर्मा, सुनील साव, समाजसेवी अमरनाथ सिंह, रोहित साव, संदीप कुमार, सुरेंद्र राणा, खगपति साव, राजेश वर्मा, द्वारिका शर्मा, प्रदीप साव, सुखदेव मिस्त्री, दशरथ साव, कालेश्वर वर्मा, उम...