हरदोई, नवम्बर 6 -- पाली, संवाददाता। बीमारी से ग्रसित युवक ने प्राथमिक स्कूल के परिसर में खड़े अमरूद के पेड़ से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा की कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के गांव किलकिली निवासी सर्वेश (45) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अभी शादी नही हुई थी। वह अपने भाई के पास रहते थे। भतीजे मनोज के मुताबिक गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास घर से निकले थे। आठ बजे के करीब ग्रामीणों ने उनका शव प्राथमिक स्कूल के अंदर खड़े अमरूद के पेड़ से स्कूल की बाउंड्री वाल के बाहर गमछे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। हल्का इंचार्ज एसआई जय नारायण मिश्रा ने बताया कि मनोज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक काफी दिन...