चम्पावत, जुलाई 5 -- अभिभावकों ने प्राथमिक विद्यालय मानाढुंगा में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। इस संबंध में अभिभावकों ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को एसएमसी अध्यक्ष ममता देवी के नेतृत्व में अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय मानाढुंगा में 45 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। करीब नौ साल पहले विद्यालय को आदर्श स्कूल का दर्जा दिया गया था। जिसमें प्रधानाध्यापक, पांच शिक्षक और हर कक्षा के लिए एक कमरा और अन्य सुविधा देने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक स्कूल में हिन्दी, गणित आदि विषयों के अध्यापक की तैनाती नहीं हो सकी है। कहा कि बीते फरवरी से विज्ञान शिक्षक का पद भी रिक्त हो गया है। साथ ही चार कमरों में पांच कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में शिक्षण कार्य प...