कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय समाज सशक्तीकरण संगठन के द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरौली में अध्यनरत 124 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए। भारतीय समाज सशक्तीकरण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सभासद नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों व समाज के अन्य गरीब व असहाय लोगों को संगठन द्वारा समय-समय पर कपड़े व अन्य सामग्री वितरित की जाती रही है। उन्होंने कहा कि समाज तभी तरक्की कर सकता है, जब वह शिक्षित हो। जिस समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता है। वही समाज आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय भरौली में 124 बच्चों को सर्दी से बचाव को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए। वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप यादव के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुनीष गुप्ता, रवि यादव,...